प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातकों को मिलेगा लाभ।

प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातकों को मिलेगा लाभ।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर ने जनपद के बेरोजगार कृषि स्नातकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश शासन की प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की एक अत्यंत प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है,

जिसका उद्देश्य कृषि स्नातकों को प्रशिक्षित कर उन्हें योजना
के निर्धारित प्रावधानों से लाभान्वित कर अपेक्षित उद्यमों की स्थापना कराकर रोजगार सृजन कराना तथा क्षेत्रीय कृषकों को उन्नत कृषि निवेशकों की उपलब्धता तथा तकनीकी सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल बेरोजगार कृषि स्नातकों के लिए है।

उन्होंने उक्त योजना की पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में वर्ष 2023-24 के लिए कुल 8 एग्री जंक्शन केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर कार्यालय में अपना आवेदन दिनांक 25 जुलाई 2023 तक जमा करा सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन करने के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में कार्यरत विषय वस्तु विशेषज्ञ राज किशोर मोबाइल नंबर 8448211463 पर संपर्क स्थापित करके प्राप्त कर सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।