कृति ने कहा कि प्रभास की आखें काफी काफी कुछ बयां करती हैं। कृति का कहना है कि उन्होंने प्रभास के बारे में सुना था कि वो काफी रिजर्व रहने वाले इंसान हैं

0
कृति सेनन आदिपुरुष की वजह से सुर्खियों में हैं। एक रिसेंट इंटरव्यू में उन्होंने अपने और प्रभास के रोल के बारे में बात की है

हालांकि असलियत में ऐसा नहीं है। वे काफी अच्छे से बातचीत करतेकृति ने ये बातें तब कही हैं कि जब उनके और प्रभास के रिलेशनशिप की अफवाहें काफी जोर-शोर से उड़ रही हैं। वरुण धवन ने तो एक रियलिटी शो में बातों-बातों में दोनों के लिंकअप का हिंट भी दिया था। हालांकि खुद कृति ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।

जमीन से जुड़े इंसान हैं प्रभास, सबको सम्मान देते हैं

– कृति कृति ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा- पहले लगा कि प्रभास ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं। हालांकि जब हमारी मुलाकात हुई तो धीरे-धीरे एक दूसरे के बारे में बताना शुरू किया। मैंने उन्हें बताया कि मेरी पहली फिल्म तेलुगु थी। उस भाषा में काम करना मेरे लिए काफी मुश्किल था।

दर्शकों का विजुअल एक्सपीरिएंस शानदार होगा

पूरी शूटिंग के दौरान वे काफी तहजीब के साथ पेश आते थे।कृति ने कहाकृति ने बताया कि आदिपुरुष में ब्लू स्क्रीन पर शूटिंग करना कैसा रहा। कृति ने कहा- ये बहुत हैवी VFX वाली फिल्म है। डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म को बहुत बड़े पैमाना पर बनाया है

ऑडियंस के लिए विजुअली काफी शानदार एक्सपीरिएंस होने वाला है।कृति ने कहा कि वे अक्सर ओम राउत से मजाक में कहती थी कि हम इतनी बड़ी फिल्म को इतने छोटे सेट पर शूट कर रहे हैं। क्योंकि पूरी फिल्म एक स्टूडियो में शूट की गई है

कृति सेनन इस फिल्म से सुर्खियों में हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ विवाद भी जुड़ गए हैं।

फिल्म के फाइनल ट्रेलर रिलीज के दौरान कृति फिल्म से जुड़े सभी लोगों के साथ तिरुपति गई थीं। वहां मंदिर परिसर में उनके और डायरेक्टर ओम राउत के बीच गुड बॉय किस हुआ, जो अमूमन एक दूसरे से विदा लेते वक्त होता है। हालांकि मंदिर परिसर में ऐसा करने से कृति बुरी तरह ट्रोल हो गईं

उन्हें कहा गया कि वे फिल्म में सीता का किरदार कर रही हैं जबकि उन्हें इस किरदार के महत्व के बारे में पता नहीं है।

इसे लेकर रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया का भी रिएक्शन आया।दीपिका ने कहा कि लोगों के लिए सीता जी एक इमोशन की तरह हैं। इसलिए इस रोल की गरिमा को बनाए रखना जरूरी है। दीपिका ने कहा कि जब वे लोग रामायण की शूटिंग करते थे तो सेट पर किस तो दूर, एक दूसरे से गले भी नहीं मिलते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed