कंगना रनोट ने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म टीकू वेड्स शेरू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बात की

0
कंगना रनोट ने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म टीकू वेड्स शेरू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बात की। इस इवेंट के दौरान कंगना ने कहा कि मुंबई आने वाले सिर्फ कुछ लोगों को ही करियर में कामयाबी मिलती है।
  • इस इवेंट के दौरान कंगना ने कहा कि मुंबई आने वाले सिर्फ कुछ लोगों को ही करियर में कामयाबी मिलती है।

जो लोग मुंबई आने के बाद कामयाबी हासिल कर लेते हैं उनकी कहानी हमें देखने-सुनने को मिलती है। फिल्मों में भी अक्सर लोगों की कामयाबी की कहानियों को ही दिखाया जाता है

हमनें मुंबई, बॉलीवुड और ऑडिशन का डार्क साइड देखा है:

कंगना ने इंडस्ट्री में शुरूआती दिनों में आई परेशानियों को भी याद किया और अपने स्ट्रगल के दिनों के किस्से भी सुनाए

कंगना ने कहा कि हजारों ऐसे लोग हैं जो बड़े सपने लेकर मुंबई आते हैं, मेहनत करते हैं लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं आता। उन्होंने कहा- हम सभी ने करियर की शुरुआत में स्ट्रगल किया है। नवाज सर को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा

आज हमारे पास सब कुछ है- स्टारडम है, फैंस हैं, आज दुनिया हमारे प्रति काफी संवेदनशील है

लेकिन, हमनें मुंबई और बॉलीवुड का डार्क साइड भी देखा है। इन सबसे बढ़कर हमनें बॉलीवुड के शेडी ऑडिशन ऑफिस और वहां दिए जाने वाले ऑफर्स भी देखे हैं। ये फिल्म उन लोगों के लिए है जो सपनों की दौड़ में जीत नहीं

कंगना ने आगे कहा- ये फिल्म उन लोगों के लिए है जो प्यार से लिखी गई ह लाइन से खड़े कर सबके मुंह पर पाउडर रगड़ देता था

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा- मुझे आज भी याद है जब मैं जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करता था तो मेकअप असिस्टेंट मेरे मुंह पर किस तरह पाउडर रगड़ते थे।

हम सब (जूनियर आर्टिस्ट) लाइन में खड़े होते थे

, हमारा मेकअप आर्टिस्ट एक-एक करके हम सभी के चेहरे पर पाउडर लगाता था और कहता था कि आपका मेकअप हो गया, अब जाईए

फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed